चंडीगढ़: 23 अप्रैल (ए) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में दो उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची सोमवार को जारी की, जिसमें फरीदकोट के सांसद मोहम्मद सादिक की जगह अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पार्टी ने होशियारपुर लोकसभा सीट से यामिनी गोमर को टिकट दिया है।
