बाराबंकी: 17 मई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी। साथ ही मोदी ने कहा कि उन्हें (सपा, कांग्रेस को) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से “ट्यूशन” लेना चाहिए कि ”बुलडोजर कहां चलाना है”।यहां एक रैली को संबोधित करते हए उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन “अस्थिरता” पैदा करने के लिए मैदान में है और जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है।यह दावा करते हुए कि उनकी सरकार ‘हैट्रिक’ बनाने जा रही है, मोदी ने कहा कि नई सरकार में उन्हें गरीबी, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े फैसले लेने हैं और इसके लिए वह यहां बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं।
