कानपुर, 30 दिसम्बर एएनएस। यूपी के कानपुर में पुलिस ने बुधवार को सट्टेबाजों के खिलाफ छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो करोड़ से अधिक की धनराशि बरामद करने का दावा किया है। नौबस्ता, रायपुरवा और गोविंदनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिसमें चार सट्टेबाज पकड़े गए। इनके पास से पुलिस ने दो करोड़ सात लाख रुपये की मोटी रकम बरामद की है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार व एसपी साउथ दीपक कुमार ने बताया कि नौबस्ता पुलिस ने सट्टेबाजी में लगे ओ ब्लॉक यशोदा नगर से अनिल गुप्ता उर्फ अनीश पुत्र राम प्रकाश गुप्ता और विनय मिश्रा पुत्र राजाराम मिश्रा को गिरफ्तार किया। गोविंद नगर पुलिस ने नटराज के पीछे से सौरभ अरोड़ा और रायपुरवा पुलिस ने विनय कुमार गुप्ता और विक्की को अफीम कोठी के पास से गिरफ्तार किया।
