कार्वी मामले में 2,300 करोड़ रुपये के कोष, प्रतिभूतियों का निपटान किया गया : एनएसई व्यापार November 17, 2020November 17, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 17 नवंबर (ए) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को कहा कि अब तक कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. के 2.35 लाख निवेशकों के करीब 2,300 करोड़ रुपये के कोष और प्रतिभूतियों का निपटान किया गया है।