कार पलटने से दो युवकों की मौत, एक घायल मध्य प्रदेश शिवपुरी August 9, 2020August 9, 2020Asia News ServiceSpread the loveशिवपुरी, नौ अगस्त (एएनएस ) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में देहात थाना अंतर्गत कर्बला के निकट रविवार सुबह तेज गति से आ रही कार असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।