तिरुवनंतपुरम: 24 अगस्त (ए)) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक किशोरी को कथित तौर पर व्हाट्सएप संदेश भेजने को लेकर चार लोगों ने 52 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी हड्डियों में कई फ्रैक्चर आ गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज, मनु, अर्जुन और अजित के रूप में हुई है तथा उन्हें शनिवार देर रात विथुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया।