कुंभ में भगदड़ में ‘हजारों’ लोग मारे गए : खरगे; सत्ता पक्ष ने बयान पर विरोध जताया राष्ट्रीय February 3, 2025February 3, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: तीन फरवरी (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान ‘हजारों’ लोगों की मौत हो गई जिस पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा।