कुपवाड़ा से व्यक्ति गिरफ्तार, हथियार व गोला बारूद बरामद राष्ट्रीय December 26, 2022December 26, 2022Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 26 दिसंबर (ए) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से एक संदिग्ध हथियार और मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।.