केजरीवाल ने अवैध रेत खनन को लेकर चन्नी पर साधा निशाना राष्ट्रीय January 18, 2022January 18, 2022Asia News ServiceSpread the loveचंडीगढ़, 18 जनवरी (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी पर अवैध रेत खनन को लेकर निशाना साधा और कहा कि उनसे पंजाब के बेहतर भविष्य की उम्मीद कैसे की जा सकती है।