मलप्पुरम (केरल), 28 दिसंबर (ए) ‘समस्त केरल जमीयतुल उलेमा’ संगठन के अध्यक्ष और प्रमुख सुन्नी मुस्लिम विद्वान ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। सय्यद मुहम्मद जिफरी मुतुकोया थांगल ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें फोन कर धमकी दी और कहा कि उनका वही हश्र होगा जैसा चेम्बरिका काजी सीएम अब्दुल्ला मौलवी का हुआ था।