नई दिल्ली,29 अगस्त एएनएस। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई।आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि सिर्फ छह राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कोविड-19 के साथ 87,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं, वहीं संक्रमण के कारण 573 लोगों की मौत हो गई है। अकेले महाराष्ट्र में, 7.3 लाख से अधिक की संख्या के साथ, कोविड -19 मामलों की पुष्टि की गई है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लगभग 28% और कुल मौतों का 50% से अधिक कोरोना मामला आ चुका है।
जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ने 28 अगस्त तक 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का परीक्षण किया था, वहीं कर्नाटक ने केवल 12,260 संक्रमित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूचना दी है। इसी तरह महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आधी कमी देखने को मिली है। तमिलनाडु में 11,169 मामले सामने आए जिनमें डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ता शामिल थे। तीनों राज्यों में कुल मिलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना के मामलों में 55% बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि तीनों राज्यों ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की सबसे अधिक मौतों की सूचनाएं दी, हालांकि महाराष्ट्र और अन्य दो के बीच काफी अंतर है। जबकि महाराष्ट्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच 292 मौतें हुईं, कर्नाटक और तमिलनाडु में 46 और 49 मौतें हुईं है।
