कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया पटना बिहार September 29, 2024September 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 29 सितंबर (ए) बिहार सरकार ने कोसी बैराज, वीरपुर से रिकॉर्ड 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़े जाने और लगातार जारी बारिश के मद्देनजर राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में कोसी, गंडक और गंगा जैसी उफनती नदियों में रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की।