नयी दिल्ली, 16 फरवरी (ए) स्वयं को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बताकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता को संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कोहिमा में दर्ज शून्य प्राथमिकी को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है और इस संबंध में गीता कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.