गतिरोध कम करने के लिये राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने बुलाई सर्वदलीय बैठक राष्ट्रीय March 12, 2023March 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 12 मार्च (ए) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित एक बैठक में सदन में व्यवधान को रोकने के तरीकों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार मांगे।.