भोपाल, 22 नवंबर एएनएस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर रविवार को अपने घर पर गौ-पूजा की। उन्होंने कहा कि गाय हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं। अगर कुपोषण को दूर करना है तो गाय का दूध अमृत का काम करता है। हमने अति कुपोषित बच्चों को गाय का दूध देने की व्यवस्था की है। गाय का दूध अमृत है ये मैं नहीं विज्ञान भी कहते है। उन्होंने कहा कि गाय हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है।
