गोरखपुर, 20 सितम्बर एएनएस। यूपी के गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में बशारतपुर पानी टंकी के पास रविवार को बाइकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मां-बेटी को गोली मार दी और फरार हो गए । गोली लगने से घायल हुई मां-बेटी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ महििला की मौत हो गई । सूचना पर घटनास्थल पर क्राइम ब्रांच, शाहपुर थाने की पुलिस व 112 नंबर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने बताया कि रविवार को दिन में शाहपुर इलाके में मां-बेटी के साथ स्कूटी से मोहल्ले में ही अपने मायके जा रही थी। बशारतपुर पानी टंकी के पास पहुंची थी कि हेलमेट पहने बाइकसवार बदमाशों ने गोली मार दी। मां को पीठ में कंधे के नीचे और बेटी को सीने में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी और घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। घायलों में महिला की मौत हो गई है। वहीं मौके पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन शुरू दी है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी की।
