घटती आमदनी, बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश लोगों से दुकान, मकान और स्वाभिमान छीन लिए: राहुल राष्ट्रीय October 25, 2024October 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 अक्टूबर (ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश लोगों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।