घूस लेते रोडवेज का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार उत्तर प्रदेश बांदा November 24, 2020November 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveबांदा (उप्र), 24 नवंबर (ए) भ्रष्टाचार निरोधक दल ने मंगलवार को राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को वेतन विसंगति सही करने के बदले अपने लिपिक से दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।