चीन ने पाकिस्तान को तीसरी हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी सौंपी

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

बीजिंग: 16 अगस्त (ए)) चीन ने पाकिस्तान को सौंपी जाने वाले आठ नयी ‘उन्नत’ हंगोर-श्रेणी की पनडुब्बियों में से तीसरी पनडुब्बी उसे सौंप दी है। बीजिंग का यह कदम इस्लामाबाद की नौसैनिक ताकत को उन्नत करके भारत के निकटवर्ती क्षेत्र हिंद महासागर में पाकिस्तान की बढ़ती उपस्थिति को समर्थन देने के चीन के प्रयासों का हिस्सा है।