नयी दिल्ली: सात सितंबर (ए)) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के एक अस्पताल के अंदर ‘‘चूहों के हमले’’ के कारण एक नवजात शिशु की मौत के आरोप से संबंधी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और इंदौर के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के एक अस्पताल के अंदर ‘चूहों के हमले’ के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।