चौवन लाख रुपए की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाज़ीपुर। कोतवाली सदर व एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त को 540 ग्राम मादक पदार्थ मारफीन के साथ गिरफ्तार किया गया‌‌ बरामद मादक पदार्थ मारफीन की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 54 लाख रुपये बताई गई है।
बताते चलें कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ व कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त अरशद पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई सडक, काजीपुराकला थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी हालपता महुआबाग निकट हेड पोस्ट आफिस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ महुआबाग के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दर्शन यादव मय टीम एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ व उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी मय टीम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।