छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की, महापौर के सभी 10 पदों पर कब्जा राष्ट्रीय February 15, 2025February 15, 2025Asia News ServiceSpread the loveरायपुर: 15 फरवरी (ए) छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों के चुनावों में भी जीत हासिल की है।