जंगली हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल भोपाल मध्य प्रदेश November 2, 2024November 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveभोपाल: दो नवंबर (ए) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के पास शनिवार को तीन हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हाथियों के हमले में एक व्यक्ति भी घायल हो गया।