जडेजा और दुबे के अर्धशतक, सीएसके ने बनाए पांच विकेट पर 176 रन खेल April 20, 2025April 20, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 20 अप्रैल (ए)।) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) के अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट 176 रन बनाए।