जब आईटीबीपी के जवान सीमा पर गश्त कर रहे हों तो हमारी एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता: : शाह राष्ट्रीय December 31, 2022December 31, 2022Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 31 दिसंबर (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सराहना करते हुए उन्हें ‘‘हिमवीर’’ करार दिया और कहा कि जब वे सीमा पर गश्त कर रहे हैं, तो कोई देश की एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता।.