श्रीनगर,29 अक्टूबर एएनएस।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम के वाईके पोरा में आतकंवादियों ने फिदा हूसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमेर रमजान हाजम पर गोलियां चलाईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि तीनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
