जर्मनी के चांसलर शोल्ज दो-दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे राष्ट्रीय February 25, 2023February 25, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 25 फरवरी (ए) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो-दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे और ऐसी उम्मीद है कि नवीन तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों में और विस्तार होगा।.