जातिगत जनगणना को समर्थन, सरकार इसकी समयसीमा बताए : राहुल राष्ट्रीय April 30, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 30 अप्रैल (ए)।) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगली जनगणना में जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बुधवार को कहा कि वह इसका समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि यह किस तिथि तक होगी।