जोधपुर में दो समुदायों के बीच झड़प से सांप्रदायिक तनाव राष्ट्रीय May 3, 2022May 3, 2022Asia News ServiceSpread the loveजोधपुर/जयपुर, तीन मई (ए) ईद से कुछ घंटे पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में सोमवार देर रात सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया और इस दौरान पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।