नयी दिल्ली, 18 जून (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भारतीय रेलवे के तहत आने वाली रेलगाड़ियों के वातानुकूलित (एसी) और शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बों की स्थिति सामान्य डिब्बों की तुलना में ‘‘बदतर’’ है। उन्होंने सवाल किया कि यदि भाजपा रेलवे का उचित ढंग से संचालन करने में असमर्थ है, तो वह देश को कैसे चला सकती है।.
