जौनपुर,09 जनवरी एएनएस।यूपी के जौनपुर जिले में उपभोक्ता फोरम मुकदमे का फैसला सुनाने वाले जज को धमकी दी गई है अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के परिवाद पर कीर्तिकुंज के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा के खिलाफ सेवा में कमी पाते हुए ढ़ाई लाख रुपए हर्जाना लगाने के 2 दिन बाद सेवानिवृत्त जिला जज एवं उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष शमशाद अहमद को फोन पर धमकी दी गई कि कीर्ति कुंज वाले नन्हेलाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई न करें अन्यथा वह देख लेगा।
