जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक लोग घायल राष्ट्रीय February 20, 2025February 20, 2025Asia News ServiceSpread the loveजौनपुर (उप्र) 20 फरवरी (ए) जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।