ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत उत्तर प्रदेश बागपत April 3, 2024April 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveबागपत (उप्र): तीन अप्रैल (ए) बागपत जिले में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ट्रक से टक्कर लगने पर ई—रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गयी तथा रिक्शा चालक समेत पांच अन्य घायल हो गये।