ठाणे में कोविड-19 के 1,306 नए मामले सामने आए राष्ट्रीय June 27, 2022June 27, 2022Asia News ServiceSpread the loveठाणे, 27 जून (ए) महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,306 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,25,471 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।