डाक्टरों ने सोनिया को कुछ समय के लिए दिल्ली से बाहर रहने की सलाह दी : सूत्र राष्ट्रीय November 20, 2020November 20, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 20 नवंबर (ए) दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात गंभीर होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी से दूर रहने की सलाह दी है।