डिवाइडर से टकरायी मोटरसाइकिल; दो युवकों की मौत अमेठी उत्तर प्रदेश May 21, 2024May 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveअमेठी (उप्र): 21 मई (ए) अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।