ढांचागत समस्याओं के कारण मामले लंबित, अदालत की छुट्टियों के कारण नहीं : न्यायमूर्ति चेलमेश्वर राष्ट्रीय August 18, 2023August 18, 2023Asia News ServiceSpread the loveपणजी, 18 अगस्त (ए) उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर ने शुक्रवार को यहां कहा कि मामलों के लंबित होने का अदालत की छुट्टियों से कोई लेना-देना नहीं है और (न्यायिक) तंत्र की ज्यादातर संरचनात्मक समस्याएं इसका कारण बन रही हैं।.