छतरपुर (मध्यप्रदेश): आठ अक्टूबर (ए)) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में तंत्र-मंत्र के शक में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खजुराहो के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) मनमोहन बघेल ने कहा कि बमीठा थानांतर्गत झमटुली गांव में लोगों की भीड़ ने कामता आदिवासी की हत्या कर दी।उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि कामता की हत्या के सिलसिले में दो से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
बघेल ने बताया कि कामता झाड़-फूंक का काम करता था और कुछ ग्रामीणों को उस पर तंत्र-मंत्र करने का संदेह था।
उन्होंने कहा कि घटना के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।