तमिलनाडु में कोविड-19 के 736 नए मामले राष्ट्रीय November 28, 2021November 28, 2021Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, 28 नवंबर (ए) तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 736 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,25,467 हो गई। वहीं, नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,463 हो गई।