ताजमहल में निशुल्क प्रवेश के चलते उमड़ी भीड़ आगरा उत्तर प्रदेश August 11, 2022August 11, 2022Asia News ServiceSpread the loveआगरा (उप्र), 11 अगस्त (ए) आजादी का अमृत महोत्सव के चलते ताजमहल समेत देशभर के राष्ट्रीय स्मारकों में प्रवेश निशुल्क किये जाने से इनके दीदार के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।