तृणमूल ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल उठाए, केंद्र की आलोचना की राष्ट्रीय December 13, 2023December 13, 2023Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता,13 दिसंबर (ए) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। संसद में बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और उन्होंने केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैलाया।.