दिल्ली पुलिस की ओर से घोर लापरवाही: नाबालिग के साथ भारत से भागी रूसी मां पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: एक अगस्त (ए) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की लापरवाही पर विशेष टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी चूक की वजह से अपने भारतीय पति के साथ बच्चे की अभिरक्षा को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही एक रूसी महिला नेपाल सीमा के रास्ते अवैध रूप से देश छोड़ने में सफल रही।

न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क कर बच्चे की वतन वापसी सुनिश्चित की जाए।