दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए राष्ट्रीय July 27, 2020July 27, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 27 जुलाई (एएनएस )। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है।