नयी दिल्ली: 15 अगस्त (ए)।) दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के निकट एक दरगाह की दीवार गिरने से शुक्रवार शाम पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुल नौ घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश शर्मा ने बताया कि मौके से 10 लोगों को निकाला गया, इनमें से नौ एम्स ट्रॉमा सेंटर और एक आरएमएल में एक को भर्ती किया गया था। एम्स में भर्ती पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है।