लाल किले के पास खड़ी कार में जबरदस्त विस्फोट, 8 की मौत, कई घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 10 नवंबर (ए)। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी और कई लोग  घायल हो गए।

विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

) दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को फोन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया, “आसपास खड़ी गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।”

विस्फोट इतना तीव्र था कि खड़ी कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आसपास खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियां भी आ गईं, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके चलते लाल जैन मंदिर और आसपास की दुकानों के शीशे तक टूट गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “मैं गुरुद्वारे में था, जब मैंने एक तेज आवाज सुनी। आवाज इतनी तेज थी कि हम समझ ही नहीं पाए कि यह किस चीज की थी।” उसने बताया, “विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।”

दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम 6:55 बजे के करीब विस्फोट की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में धमाके की प्रकृति को देखते हुए, अधिकारियों ने किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है और हर एंगल से जाँच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।