दिवाली तक उप्र की सभी सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, 275 करोड़ रुपये जारी: मंत्री राष्ट्रीय September 22, 2023September 22, 2023Asia News ServiceSpread the loveनोएडा, 22 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा है कि दिवाली तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्धारित धनराशि की पहली किस्त के रूप में 275 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।.