दुनिया की समस्याओं से निपटने के लिए समन्वित समाधान आवश्यक : राजनाथ सिंह राष्ट्रीय July 29, 2023July 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 29 जुलाई (ए) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाज की समग्र प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और सरकारों के बीच तालमेल बढ़ाने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।.