देवरिया,16 अक्टूबर (ए)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र स्थित फतेहपुर में पिछली दो अक्टूबर को हुई छह लोगों की हत्या के सिलसिले में सोमवार को पीड़ित परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दोनों ही वारदात गलत हैं एवं सरकार को न्याय में संतुलन बनाते हुए दोनों ही परिवारों की मदद करनी चाहिये। हालांकि इस हत्याकांड में एक पीड़ित पक्ष ने अखिलेश यादव से मिलने से इनकार कर दिया। मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश गर्ग ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में ही 2014 में उसके मंदबुद्धि चाचा से 10 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया गया और जमीन को विवादित बनाकर उस पर उसके पिता को घर नहीं बनाने दिया गया। अखिलेश यादव ने फतेहपुर पहुंचकर प्रेमचंद यादव की पत्नी और बच्चों से मुलाकात की तथा उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
