देशभर के 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली राष्ट्रीय June 18, 2024June 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 18 जून (ए) देश के 41 हवाई अड्डों को मंगलवार को बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।