देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले, 94 और लोगों की मौत राष्ट्रीय February 10, 2021February 10, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 10 फरवरी (ए) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए। वहीं लगातार पांचवें दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम बनी हुई है।